इंदौर 01 अक्टूबर, 2021
केन्द्रीय जेल इन्दौर में आज केन्द्रीय जेल कर्मचारी सहकारी साख संस्था मर्यादित की कैन्टीन का शुभारम्भ किया गया। केन्द्रीय जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुरूप केन्द्रीय जेल इन्दौर पर केन्द्रीय जेल कर्मचारी सहकारी साख संस्था मर्यादित की कैन्टीन का शुभारम्भ किया गया। नवागत जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर ने विधि विधान से कैन्टीन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उप जेल अधीक्षक श्री सुजीत खरे, श्री भूपेन्द्र सिंह रघुवंशी, श्री अभिषेक दांगी, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी, सहायक जेल अधीक्षक श्री सौम्य पुष्प कम्ठान, श्री सुनील कुमार मण्डलेकर, श्री मनोज मिश्रा, श्री दिनेश दांगी एवं समस्त जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।
इस अवसर पर बताया गया कि विगत पांच वर्षों से बंद कैन्टीन की व्यवस्था शासन द्वारा घोषणा अनुरूप आज से प्रारम्भ हो गई है। कैन्टीन के शुभारम्भ अवसर पर जेल में परिरूद्ध बंदियों ने जेल महानिदेशक के प्रयासों के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।
कैन्टीन में बंदीगणों हेतु जेल मुख्यालय के अनुरूप सामग्री जैसे फल, सलाद, नमकीन, पूजन सामग्री एवं अन्य स्वच्छता संबंधी सामग्री का क्रय बंदीगण अपने पारिश्रमिक राशि से एवं परिजनों के सहयोग से कर सकेंगे।
