अशोक नगर/ माधव एक्सप्रेस (शंकर सिंह राजपूत)
कलेक्टर उमामहेश्वरी द्वारा अधिकारियों को जिले के पिछ़डे गांवों का भ्रमण कर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि जिले के उन गांवों में भ्रमण करें, जहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव अपेक्षाकृत ज्यादा है। प्रत्येक अनुभाग स्तर पर 02-02 ग्रामों को चिन्हित किया गया है। चिन्हित ग्रामों का एसडीएम, तहसीलदार और जनपद पंचायत सीईओ द्वारा भ्रमण कर मौके पर ही समस्याओं का निराकरण करेंगे। कलेक्टर द्वारा भी इन ग्रामों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। चिन्हित किए ग्रामों में चंदेरी के चिमला और कूपगढ़, मुंगावली के पंचमपुर और रीछा, बहादुरपुर के नाहरगढ़ और पाटन, पिपरई के महिदपुर और बेगमपुर, ईसागढ़ के मोहरी चक्क और मथायाचक्क , नईसराय के खानपुर और पोरूखेड़ी, शाढौरा के भोसले गांव और अशोकनगर के रापरी और बामोरा शामिल हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि अगले एक सप्ताह के अंदर उक्त अधिकारी और अन्य संबदित अधिकारी इन ग्रामों में कैंप कर राजस्व,पंचायत,पेंशन, बिजली,पेयजल,राशन आदि से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास करेगें। अगले सप्ताह अन्य 02-02 ग्राम चुने जायेंगे