आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत स्वच्छता रथ द्वारा गांव-गांव में जन-जागरूकता अभियान चलाया जायेगा
शाजापुर – भारत शासन द्वारा 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ का उत्सव मनाने हेतु “आजादी का अमृत महोत्सव’ शीर्षक से साल भर तक शासकीय कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गए है।
इसी उद्देश्य के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय परिसर शाजापुर से जनपद पंचायत शाजापुर, मो.बड़ोदिया, शुजालपुर एवं कालापीपल के लिए सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर जनजागरुक्ता हेतु स्वच्छता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्वच्छता रथ जिले के लक्षित 234 ग्रामों में 16 सितम्बर 2021 से 23 सितम्बर 2021 तक प्रचार-प्रसार कर ओडीएफ संबंधित मुद्दों पर जनजागरूकता एवं स्वच्छता संदेशों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। स्वच्छता रथ के साथ चयनित ग्राम/ ग्राम पंचायत के स्वच्छाग्रही ऑडियो संदेश, गीला, सूखा एवं घातक कचरा अलग-अलग करने का प्रदर्शन एवं प्रचार-प्रसार का कार्य भी करेंगे। इस दौरान जनपद पंचायत शाजापुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बाबूलाल पंवार, जिला समन्वयक श्री आनन्द राघव तिवारी, ब्लॉक समन्वयक श्री महेन्द्र मालवीय आदि उपस्थित थे।