निप्र,जावरा विगत कई वर्षों से अस्त व्यस्त बेहाल सड़को में जावरा को भूतेड़ा से जोड़ने वाली ग्राम सेजावता मार्ग की सड़क की किसी जनप्रतिनिधि को खबर नही,सड़क इतनी छतिग्रस्त है, कि वाहन निकालना तो दूर पैदल चलने वाला भी ठोकर खाकर गड्ढे में गिर जाए लेकिन जिम्मेदार सांसद ओर विधायक सिर्फ कागजों पर कार्यवाही करते नजर आते है,केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तो अपनी जिम्मेदारी से देश को एक्सप्रेस-वे की सौगाते दी लेकिन उन सड़कों की जिम्मेदारी कौन लेगा जो मध्यप्रदेश के संसदीय व विधानसभा क्षेत्र की जनता को आवागमन के लिए एक्सप्रेस-वे से जोड़ेगी,बेहाल ग्रामीण ओर शहरों की जर्जर सड़कों पर जनता को आवागमन के दौरान दुर्घटना का डर बना रहता है,पूर्व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को समस्या से अवगत कराने के बाद भी किसी ने संज्ञान में नही लिया, महज तीन किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाली ग्राम सेजावता से भूतेड़ा तक विकास को तरसता मार्ग कब सुधार के मोड़ पर आएगा किसी को ख़बर नही लेकिन आलोट ओर जावरा विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का विकासशील कार्य सुस्त जरूर नजर आएगा।