*स्वच्छता व्याख्यान माला का आयोजन किया गया*
*थांदला से विवेक व्यास की रिपोर्ट माधव एक्सप्रेस*
स्वच्छता ही सेवा अभियान में कलेक्टर नेहा मीणा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री जितेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में तथा भीमसिंह डामोर जिला समन्वयक जन अभियान परिषद झाबुआ के नेतृत्व में एवं श्रीमती वर्षा डोडियार विकासखंड समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड थांदला के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ग्रामपंचायत खवासा में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड थांदला के द्वारा स्वच्छता व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमें जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रेमसिंह जी चौधरी, सरपंच गंगाबाई खराड़ी, श्री भीमसिंह डामोर जनअभियान परिषद जिला समन्वयक वर्षा डोडियार विकाशखण्ड समन्वयक सभी के द्वारा व्याख्यान माला का आयोजन किया जिसमें भीमसिंह डामोर जी के द्वारा स्वच्छता के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी चौधरी जी द्वारा प्लास्टिक मुक्त के संबंध में जानकारी दी एवं श्रीमती वर्षा डोडियार द्वारा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया गया तत्पश्चात रैली का आयोजन कर भेरुजी मंदिर व तेजाबापजी के मंदिर की साफसफाई की गई एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्था से कमजी कटारा, गजेन्द्र सिंगाड, रमेश सिंगाड, हवसिंह कटारा, व सी एम सी एल ड़ी पी छात्र अमरसिंह कटारा, हकरी रावत मनीषा ,रामसिंह गरवाल,मुकेश गहलोत, खवासा से बंटी पाटीदार, प्रदीप सिसोदिया नाथूसिंह मुनिया, दिलीप माल, श्री राम आर्य, परुजी, व खवासा पंचायत के रोजगार सहायक जीआरएस कांतिलाल परमार व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे, सभी के साथ अल्पाहार कर कार्यक्रम का समापन किया गया।