निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की जावरा तहसील में अर्नियापीथा स्थित शहीद नरेंद्र सिंह चंद्रावत मंडी व खाचरोद नाका स्थित लहसुन मंडी प्रांगण में ट्रालियों पर मंडी प्रशासन की अवैध वसूली के ऑडियो वायरल होने के बाद मामला गरमा गया,जिसकी सूचना पर जिला कलेक्टर द्वारा ऑडियो के आधार पर मंडी सचिव आर.पी.एस नैन को सस्पेंड कर दिया गया है ,उक्त वायरल ऑडियो मामले में भाड़े की ट्रॉलियों की अवैध तरीके से नीलामी करवा कर प्रति ट्राली 200 रुपये वसूली करना व नई व्यवस्था कर अवैध ट्रालियो को बढ़ाने की बात सामने आई है, जिस पर तत्कालीन जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति द्वारा कृषि उपज मंडी जाकर टोकन व एंट्री रजिस्टर जप्त कर लिया गया, वही जाँच पूरी होने तक सचिव आर.पी.एस नैन को ग्वालियर कार्यालय में अटैच किया गया है,वही क्रषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट कर कहा कि अधिकारी व कर्मचारियों के भर्ष्ट रवैये को बर्दाश्त नही किया जाएगा,ऐसे लोगो को सीधे जेल भेजा जाएगा,एक ओर किसान नेताओं और एनएसयूआई द्वारा भी एसडीएम को ज्ञापन दिया गया,विगत कई वर्ष से मंडी के अवैध कार्यो की समीक्षा न करना शासन व प्रशासन के बड़े अधिकारियों पर सवाल खड़े करता है की कहि अधिकारियों को संरक्षण देने में शासन के बड़े जनप्रतिनिधियों के हाथ तो नही?