इंदौर दिनांक 5 सितंबर 2021–
। पूज्य श्री सख्खर सिंधी पंचायत के ट्रस्टी राजकुमार हरियानी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शिक्षक दिवस पर कानूनी जागरूकता फैलाने के लिए एडवोकेट पंकज वाधवानी का सम्मान किया गया, इस दौरान सिंधी समाज की अनेक संस्थाएं एवं समाजसेवी मौजूद थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएसपी हरीश मोटवानी, सांई कमल उदासी, पूर्व पार्षद कंचन गिदवानी, संजय पंजाबी, नरेश फूंदवानी, धीरज कुंडल इत्यादि समाज सेवी उपस्थित थे।
