निप्र जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम ज़िले के जावरा में विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी पर विकास कार्यों से लेकर आयोजनों तक के कार्य वक्फ बोर्ड के अधीन होते हैं जहां बड़े आयोजनों में स्थानीय जन नेताओं और प्रशासन का भीं सहयोग रहता है इसके बाद भी यह क्षेत्र पंचायत के अधीन होने पर भी पंचायत से लेकर लोकसभा चुनाव तक के चुनावों में क्षेत्रीय लोगों के मताधिकार लेने के बाद भीं मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते हुसैन टेकरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था और शौचालय व्यवस्था में बड़ी कमी है जहां मुस्लिम समुदाय के साथ हिंदू धर्मावलंबी भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु के रूप में हुसैन टेकरी अपनी आस्था के साथ मन्नत के लिए आते हैं वहीं कई प्रेत बाधा और शारीरिक मानसिक समस्याओं को लेकर कई वर्षों तक यहीं निवासरत हो जाते हैं जिसमें हिंदू धर्म के धर्मावलंबी देखे गए हैं, कई लोगों से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली तो बताया कि भोजन के लिए व्यवस्था है लेकिन सीमित उपलब्धता हैं जिसके कारण कहीं बार स्वय भोजन बनाकर गुजारा करना पड़ता हैं, मानसिक समस्या ग्रस्त होने से जब यहां किसी व्यक्ति को रुकना होता हैं तो आर्थिक नुकसान बहोत होता है कई दिनों तक यहीं रहना पड़ता है जिसके कारण व्यवसाय और गुजर बसर में समस्या होती हैं लेकिन किसे कहें रहने को छत नहीं है और अस्थाई झोपड़ियों में जहरीले जानवरो का डर बना रहता हैं वहीं रात में खुले में सोने के कारण कई बार स्वयं के सामान की हिफाज़त के लिए जागना भी पड़ता हैं इस और कमेटी प्रबंधकों का कहना हैं की दरगाह पर जितने जायरीन आते हैं उन्हीं के चढ़ावे से व्यवस्था पूर्ण की जाती हैं खेड़ाखेड़ी पंचायत द्वारा सिर्फ़ विधायक को अनुरोध करने पर अब तक सिर्फ दो ट्यूबवेल लगाए गए, पंचायत को भी थोड़ा मूलभूत सुविधाओं के लिए यहां सहयोग करना चाहिए।