
इंदौर –
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की इंदौर ऐतिहासिक नगरी है जिसने सदेव ही देश को रास्ता दिखाया है। इंदौर शहर पर हम सभी को गर्व है। इंदौर कई दिशाओं में नंबर वन है फिर चाहे वो स्वच्छता हो, वाटर पल्स, स्मार्ट सिटी या फिर वैक्सिनेशन अभियान हो। इंदौर के शत प्रतिशत नागरिकों को वैक्सिनेशन का प्रथम डोज लगने पर मैं जिले के नागरिकों को बधाई देता हूं। इंदौर मध्यप्रदेश का गौरव है,जिसकी क्षमता सिर्फ प्रदेश या देश तक सीमित नहीं है,
बल्कि विश्व पटल पर हमे इसकी क्षमता को उजागर करना है, जिसमे आज से शुरू हुई फ्लाइट कनेक्टिविटी हमारा पहला कदम है।