मेजर ध्यानचंद की जयंती पर 15 वर्ष से कम आयु बच्चों का हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
थांदला से (विवेक व्यास ,माधव एक्सप्रेस) थांदला नगर में कैथोलिक मिशन स्कूल पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जन्म जयंती के अवसर पर थांदला के समाज कार्यों में अग्रणी नवदीप सामाजिक फाउंडेशन के द्वारा 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों का एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट स्थानीय कैथोलिक मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल थांदला के खेल मैदान पर आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट में थांदला के राजापुरा चर्च गली डूंगरी फलिया की टीमों ने हिस्सा लिया बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था नवदीप सामाजिक फाउंडेशन संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पूरे समय बच्चों का मार्गदर्शन किया गया ब्रेक टाइम में संस्था की ओर से खिलाड़ियों को केले का वितरण किया गया इस पूरे आयोजन के दौरान पड़ोस के मोहल्लों से भी बड़ी संख्या में बच्चे एवं दर्शक उपस्थित रहे।
संस्था के शांतिलाल मेड़ा ने बताया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 400 से अधिक गोल दागकर भारत का नाम रोशन किया उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया उन्हीं की जन्म जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है, राजेश डाबी ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों हेतु तो अनेक आयोजन होते रहते हैं किंतु 15 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों हेतु यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी इस हेतु हमारी संस्था में नवीन प्रयास करते हुए अंडर 15 के खिलाड़ियों का यह टूर्नामेंट आज आयोजित किया, संस्था के वरिष्ठ सदस्य प्रकाश देवदा जो कि स्वयं भी एक राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं उन्होंने अंडर 15 के खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी खेल के मैदानों से दूर हाथों में मोबाइल टेबलेट लिए वर्चुअल गेम पर अपना ध्यान फोकस कर रही है जबकि खेल मैदान में पसीना बहाने से शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूती तो मिलती ही है साथ ही खेल में टीम भावना का भी विकास होता है इसी उद्देश्य के तहत हम यह चाहते हैं कि आने वाली युवा पीढ़ी खेल के मैदानों में भी थांदला नगर एवं ब्लॉक का नाम रोशन करें फाइनल मैच में माधव एक्सप्रेस के संवादाता पत्रकार विवेक व्यास द्वारा फुटबॉल को किक मारकर फाइनल गेम चालू किया गया टूर्नामेंट में उपस्थित पत्रकार सहादत खान , पत्रकार नीलिमा डाबी संस्था के राकेश राठौड़ राहुल वाघेला प्रकाश कटारा विजय डामोर मुकेश भूरिया राजेश मीणा आनंद मेड़ा प्रदीप डोडियार लालू मचार संदीप चरपोटा राफेल ताहिर आदि का सक्रिय योगदान रहा।