
निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा तहसील में बस स्टैंड स्थित जैन टेलिकॉम मोबाइल शॉप से 35 एंड्रॉयड मोबाइल व पांच हजार रुपये नगदी चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उक्त पूछताछ में पाया गया कि चोर मोबाइल की दुकान के पास होटल पर कार्य करता था व मोबाइल की दुकान के पास वाली छत पर सोता था,इसी दौरान सप्ताह भर में चतुराई से दीवार में छेद कर वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई ।सिटी थाना प्रभारी वीडी जोशी द्वारा बताया गया कि मोबाइल शॉप संचालक दीपक पिता कन्हैयालाल जैन निवासी राजेंद्र नगर की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया था, चोरी किए गए माल की कीमत तीन लाख के करीब होने पर मामले को गम्भीरता से लेते हुए,एसडीओपी रविंद्र बिलवान ने टीम गठित की वही एसपी गौरव तिवारी ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दस हजार का नगद इनाम घोषित किया,जिस पर उक्त मामले पर मोबाइल की पास ही कि होटल पर कार्य करने वाले युवक सोनू उर्फ सोनूसिंह पिता भेरू मिनिया निवासी बिजनापाड़ा थाना बामनिया जिला झाबुआ दुकान के सामने से बेग लेकर जाते दिखा,संदेह की दृष्टि से आरोपी के नाम पता जानकारी जुटा कर काल डिटेल जांचने पर आरोपी के गांव पर पुलिस ने दम्बिस दी व मोके पर से गिरफ्तार कर लिया गया,आरोपी से पूछताछ पर बताया कि एक सप्ताह से लूट को अंजाम देने के लिए अपराधी द्वारा दीवार पर छेद किया जा रहा था,किसी को शक न हो इसीलिए छेद को कपड़े से ढक दिया जाता था,सप्ताह भर बाद दीवार में छेद करने में सफलता मिली, तो मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।