श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
UJJAIN/नाग पंचमी पर्व के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं का गुरुवार को उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा अधिकारियों के साथ जायजा लिया गया। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया।
कलेक्टर-एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने कर्कराज पार्किंग ,चार धाम मंदिर, हरसिद्धि चौराहा, बढ़ा गणेश के मंदिर सामने होते हुए 4 नंबर गेट से विश्राम धाम एयरो ब्रिज से नागचंद्रेश्वर मंदिर के दर्शन व्यवस्था और निर्गम मार्ग का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने पीएचई विभाग को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व्यवस्था उत्तम रहे, निर्धारित पेयजल स्थलों पर निरंतर रिफिलिंग की जाए। उन्होंने कहा की वृद्ध और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए भी बेहतर व्यवस्थाएं रहें। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को बैरिकेडिंग कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा, विद्युत आदि व्यवस्थाओं के लिए भी संबंधित अधिकारियों को ताकीद किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक श्री मृणाल मीणा, अपर कलेक्टर श्री अनुकूल जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत सिंह राठौड़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी उज्जैन विकास प्राधिकरण श्री संदीप सोनी, सहायक कलेक्टर श्री गगन मीना, एसडीएम श्री अर्थ जैन, एसडीएम श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कर्कराज पार्किंग स्थल पर नगरनिगम को मुरम और गिट्टी डलवाने का काम शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि बारिश के दौरान कीचड़ की स्थिति ना बने। उन्होंने एनएच को कर्कराज पार्किंग स्थल पर दो क्रेन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भील समाज धर्मशाला के जूता स्टैंड स्थल पर भी गिट्टी डलवाने के लिए निर्देशित किया।
नाग पंचमी पर्व पर मीडिया व्यवस्था
नाग पंचमी के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर में मीडिया के दर्शन के लिए दोपहर 2:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया। मीडिया प्रतिनिधि की प्रवेश व्यवस्था उनके संस्थान के अधिकृत परिचय पत्र के आधार पर नीलकंठ द्वार से रहेगी। मीडिया प्रतिनिधि नीलकंठ द्वार से प्रवेश कर निर्माल्य द्वार होते हुए सभामंडप की छत से नागचंद्रेशेर मंदिर पहुंच सकेंगे। दर्शन व्यवस्था के लिए निर्धारित समय का पालन करने का आग्रह है। इसके अतिरिक्त कवरेज व्यवस्था पूर्ववत जारी रहेगी ।