निप्र,जावरा भारतीय किसान संघ जावरा तहसील द्वारा क्षेत्र में किसानों की सोयाबीन फसल अफलन एवं पीला मोजक से नुकसान होने से सर्वे करवा कर बीमा क्लेम एवं किसानों को मुआवजा राशि दिलाने हेतु जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति के समक्ष मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया,उक्त जानकारी देते हुए किसान संघ जावरा तहसील अध्यक्ष रमेश धाकड़ द्वारा बताया गया कि सोयाबीन फसल में अफलन एवं पीला मोजक होने से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है कईं किसानों के 60 दिन बीत जाने पर भी सोयाबीन पर फली नही लगी है जिसकों ध्यान मे रखते हुए जल्द ही बीमा कम्पनी द्वारा बीमा क्लेम एव सर्वे करवाकर शासन द्वारा मुआवजा राशि दी जाए, उक्त ज्ञापन सौपने के दौरान भारतीय किसान संघ के जिला सह मंत्री राम पाटीदार, युवा वाहिनी संयोजक जगदीश जाट रोजाना , किसान संघ सदस्य दिलीप पाटीदार, कैलाश मेहता समरथ मल धाकड़ ,ईश्वर लाल , श्याम लाल ,पहलाद ,बगदीराम नायमा ,गोविंद राम अलोलिया, ओम प्रकाश धाकड़ ,मधुसूदन पाटीदार, दशरथ ,बलराम धाकड़, धुरालाल ,बद्री लाल पाटीदार ,हीरालाल पाटीदार आदि उपस्थित थे।