उज्जैन 12 अगस्त। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव द्वारा जानकारी दी गई कि हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2021 के परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट विद्यार्थियों को विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिये ऑनलाइन पंजीयन की तिथि बढ़ाई जाकर 15 अगस्त तक कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित उक्त परीक्षाओं के वर्ष 2021 के परिणाम घोषणा के उपरान्त अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी अथवा जिनके परिणाम अनुपस्थित दर्शाते हुए घोषित किये गये हैं, ऐसे विद्यार्थी एक सितम्बर से 25 सितम्बर 2021 के मध्य आयोजित होने वाली परीक्षा में सम्पूर्ण विषयों अथवा किसी विषय विशेष की परीक्षा में नि:शुल्क सम्मिलित हो सकते हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये परीक्षार्थी 15 अगस्त तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन करा सकेंगे।
ऐसे परीक्षार्थियों का विशेष परीक्षा के आधार पर तैयार परीक्षा परिणाम ही अन्तिम मान्य किया जायेगा और जुलाई 2021 में घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम निरस्त किया जायेगा। ऐसे छात्र जिन्होंने विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये ऑनलाइन पंजीयन किया है किन्तु विशेष परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना चाहते हैं वे भी अपना पंजीयन 15 अगस्त तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से निरस्त कर सकते