मुंगावली ब्रेकिंग:- (शंकर सिंह राजपूत)
मुंगावली बाढ़ से क्षेत्र में भारी तबाही हुई है दर्जनों लोग बेघर हो गए हैं वहीं कई लोगों के घरों में खाने तक अनाज नहीं बचा वही बाढ़ से क्षेत्र के कई गांव की फसलें भी तबाह हो गई हैं जिसके चलते आगे भी लोगों को कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है लोगों की जिंदगी बत्तर हो गई है बारिश का पानी बाढ़ के रूप में लोगों के लिए तबाही लेकर आया है ढिचरी गांव के पास रखा कंप्रेसर दुकान सहित बाढ़ के पानी में बह गया था जो करीब 3 किलोमीटर दूर बाढ़ का कम पानी कम होने पर लोगो को आक्सी गांव के पास मिला है वहीं कई सड़के भी इस भीषण बाढ़ में बह गए गांव में लोगों के घर केवल मलबे के ढेर दिखाई दे रहे हैं ढिचरी गांव में लोग मलबे को हटाकर अपना सामान निकाल रहे हैं कई लोग ऐसे हैं जिनके पास सिर छुपाने तक जगह नहीं बची है जिससे लोग दुसरो के घरों में या तिरपाल का टेंट लगाकर रह रहे है
मुंगावली क्षेत्र में करीब 200 लोग ऐसे हैं जिनके घर बर्बाद हो गए हैं कई लोगों के पास रहने खाने तक की व्यवस्था नहीं है।