जनता-पुलिस सहयोगी होकर रोकेंगी अपराध
इंदौर -दिनांक 07 अगस्त 2021– शहर में सुरक्षित वातावरण हेतु जनता व पुलिस के बीच बेहतर आपसी संवाद व सामंजस्य का निर्माण हो इसी उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस को आम जनता से जुड़ाव हेतु निरंतर प्रयासरत रहने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 6/8/2021 को थाना क्षेत्र में स्थिति विभिन्न कॉलोनी में रहने वाले रहवासी और रहवासी संघ के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक का मूल उद्देश्य यह था कि इलाके में अपराध पर नियंत्रण हो और पुलिस और आम जनता के बीच समन्वय और चर्चा का दौर बना रहे, रहवासी संघ से जुड़े लोगो को थाना प्रभारी अमृता सोलंकी के द्वारा यह सुझाव दिया गया कि जब भी उन्हें घर के आसपास कोई संदिग्ध नजर आता है जो यह प्रतीत होता है कि वह इलाके या किसी घर की रैकी कर सकता है तो उसे तत्काल वहा से हटाएँ तथा पुलिस को सूचना दे, इसके साथ ही अपने घरो में लगे सीसीटीव्ही कैमरे ठीक कार्य कर रहे या नही ये सुनिश्चित कर कालोनियो में सीसीटीवी कैमरे हो इस हेतु प्रयास करेंगे, इलाके में मौजूद सुरक्षा कर्मियों और विभिन्न सुरक्षा एजेंसी को यह समझाइश दी की जब भी कोई नया गार्ड किसी टाउनशिप में काम करने आएगा उसका सत्यापन थाने में कराया ही जाए, साथ ही चौकसी से काम करे, पुलिस के साथ मिलकर गतिविधि पर नजर भी रखे।
इस दौरान थाना प्रभारी ने इलाके के लोगो को अपना मोबाइल नंबर दिया, ताकि वह अपने रहवासी संघ के बने ग्रुप में जोड़े, इसमें महत्त्वपूर्ण सूचना का आदान प्रदान करे, तथा रात्रि गस्त में रहने वालों से समन्वय कालोनी के पुलिस मित्र से हो व किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल फोन कर सम्पर्क कर सकेताकि इलाके में किसी भी तरह की कोई बड़ी वारदात न हो सके , इस दौरान विभिन्न रहवासी संघ से जुड़े लोगो ने थाना प्रभारी को आश्वश्त किया, साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया की वह भी पुलिस के साथ मिलकर रात के वक़्त कुछ घंटे रात्रि गश्त में शामिल होंगे, ताकि रात में होने वाली वारदात पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।