संवाददाता विजेंद्र चिंटू पाल मांडव
दो मकान पर समय रहते आग पर पाया काबू दो मकान में हुआ है भारी नुकसान
ग्रामीण एवं दमकल की मदद से आग बुझाई गई, मौके पर मांडू से पुलिस बल एवं फायर ब्रिगेड पहुंचा।-मांडू के घाट नीचे नालछा विकासखंड की ग्राम पंचायत तितीपूरा के काली घाटी में सुबह 8:30 बजे के दरमियान एक मकान में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आगे की लपटे इतनी तेज हो गई थी कि पड़ोस के तीन मकान को भी अपने लपटों में ले लिया समय रहते ग्रामीणों की मदद से दो मकान में लगी आग को तो तुरंत बुझा दिया गया लेकिन दो मकान में आग से सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया। करीब 200 से अधिक ग्रामीण व दमकल की मदद से आग की बड़ी घटना होने से बचा लिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 8:30 बजे के दरमियान गांव के सुमेर पिता रालिया के मकान में अचानक आग लग गई मकान के अंदर घर का सामान के अलावा मवेशियों को खिलाने का भूसा भरा हुआ था सयोग वस घर के लोग खेत पर गए हुए थे, यही कारण रहा कि आग की लपटे तेज होती गई और पड़ोस में उनके छोटे भाई कैलाश पिता रालिया के मकान को भी आगे की लपटो में ले लिया।
एक के बाद एक कर के चार मकान आए आग की लपटों में।
यही नहीं आग इतनी तेज गति से फैली की इनके पास के दो मकान में भी आग जा पहुंची आग की लपटो को देख सरपंच प्रतिनिधि राकेश मेडा एवं रोजगार सहायक मुकेश भूरिया एवं उप सरपंच प्रतिनिधि रतन भाबर सहित करीब 200 से अधिक ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खेत में लगी मोटर पंप के माध्यम से दो मकान की आग को तुरंत बुझा दिया गया वहीं मांडू से दमकल भी मौके पर पहुंच गया था इस आगे की घटना में कैलाश पिता रालिया का पूरा मकान जल गया घर के अंदर रखा हुआ सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया।
घर के लोग खेत पर काम कर रहे थे।
जिस समय आग लगी उसे दौरान छोटे भाई कैलाश पिता रालिया का परिवार भी खेत पर काम कर रहा था इस आज की घटना में अनाज बिस्तर घर के अन्य सामान भी जल गया।