श्रीमती संध्या अनिल फिरोजीया विशेष रूप से पूरे चल समारोह में शामिल हुई
उज्जैन/ गणगौर तीज के अवसर पर केशव नगर महिला मंडल द्वारा फुवपाती का आयोजन कर पूरे क्षेत्र में चल समारोह निकाला गया आगे जानकारी देते हुए महिला मंडल प्रमुख श्रीमती संगीता खंडेलवाल ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी केशव नगर महिला मंडल द्वारा चल समारोह निकाला गया जिसमें सैकड़ो महिलाएं ड्रेस कोड लहंगा चुन्नी में शामिल हुई चल समारोह केशव नगर कॉलोनी से प्रारंभ होकर गऊघाट मंछामन गणेश कॉलोनी में श्री मंछामन गणेश मंदिर पर पूजा दर्शन कर रेलवे गऊघाट हरी फाटक ब्रिज होते हुए वापस केशव नगर कॉलोनी में मां अंबे माता के मंदिर पर समापन हुआ सभी महिलाओं ने बेंड बाजो के साथ नृत्य कर भजन गाकर एक दूसरे को बधाई दी संपूर्ण चल समारोह में सभी महिलाएं भक्ति में लीन दिखाई चल समारोह का स्वागत जगह-जगह पर किया गया बग्गी पर दूल्हे के रूप में रानी दुबे एवं दुल्हन के रूप में मोनिका शर्मा विराजमान थी इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती संध्या अनिल फिरोजिया शामिल हुई जिनका स्वागत मंडल द्वारा किया गया ऐसी मान्यता है कि’ गण का मतलब है शिव और ‘गौर’ का मतलब है पार्वती. इस पूजा के माध्यम से महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं.