थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) झाबुआ, 23 जुलाई 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने झाबुआ जिले को पॉलिथीन मुक्त करने के लिये अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। जिले में बढ़ते पॉलिथीन के उपयोग से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। वही थांदला नगर परिषद नगरीय क्षेत्र पॉलिथीन से होने वाले नुकसान और पर्यावरण को सुरक्षित करने हेतु नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा व सीएमओ अशोक चौहान द्वारा नगर परिषद भवन से पॉलिथीन मुक्त अभियान के अंतर्गत जन जागरण व जागरूकता रैली नगर के प्रमुख मार्गो से रैली निकालकर नगर के व्यापारियों वह दुकानदारों से आह्वान कर रैली के माध्यम से पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का संदेश दिया और नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा नगर के वार्ड की नालियों की भी सफाई की गई जन जागरण रैली के दौरान नगर की सड़कों का कचरा कूटा उठाकर नष्ट किया गया कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, सीएमओ अशोक चौहान, स्वच्छता निरीक्षक गौरां कसिंह, यशदीप अरोरा, बिटिया देवदा, समाजसेवी संस्था लायंस क्लब के बी एल गुप्ता, वीआर अरोरा, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य पीएम अहिरवार, संजय धानक सहित नगर परिषद कर्मचारी, मीडिया कर्मी, समाज सेवी उपस्थित थे
संदेश- दो गज की दूरी, मॉस्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना