*ना इसमें किसी की जीत ना किसी की हार*
*खुशी खुशी घर जाते हैं दोनों पक्षकार*
*रीतिका मिश्रा पाठक*
चंदेरी। (पुष्कर राज श्रीवास्तव)माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर मध्य प्रदेश के निर्देशन में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय श्रीमान पवन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में एवं तहसील विधिक सेवा समिति तहसील चंदेरी के तत्वाधान में दिनांक 09/03/2024 दिन शनिवार को नये सत्र की पहली नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला एवं अपर सत्र न्यायालय में किया गया। इस नेशनल लोक अदालत में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री शहाबुद्दीन हाशमी के न्यायालय में कुल 44 प्रकरण रखे गए इसमें से 21 प्रकरणों का निराकरण हुआ श्रीमती रीतिका मिश्रा पाठक व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड के न्यायालय में 50 प्रकरण रखे गए जिसमें से 25 प्रकरणों का निराकरण हुआ एवं श्री अंशुल जैन व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड के न्यायालय में कल 37 प्रकरण रखे गए जिसमें से 20 प्रकरणों का निराकरण हुआ।
वही नेशनल लोक अदालत में नगर पालिका के कुल 550 कैसे रखे गए जिसमें से 46 प्रकरणों का निराकरण हो सका एवं 1लाख50हजार 57रु की राशि का रिकवरी नगर पालिका को हुआ।
वही बैंक के प्रकरणों का निराकरण भी हुआ जिसमें धारा 138एस सी एन आई ए के 8 केश शामिल थे। मध्यांचल बेंक के 6 प्रकरण व पंजाब नेशनल बैंक के 4प्रकरण एवं एसबीआई बैंक का एक प्रकरण का निराकरण हो सका।
विद्युत के कुल 323 में से 23 प्रकरण का निराकरण हुआ जिसमें रु 3 लाख 67 हजार का रिकवरी हुआ।
आज की नेशनल लोक अदालत में अधिकारीगण जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री शहाबुद्दीन हाशमी श्रीमती रीतिका मिश्रा पाठक व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड श्री अंशुल जैन व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड एवं सुश्री मानसी अग्निहोत्री प्रशिक्षु न्यायाधीश तथा राज्य द्वारा नियुक्त अपर लोक अभियोजक अंशुल कठरया अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंशुल श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता इदरीश खान पठान तनवीर अहमद जाफरी अशोक चौरसिया आलोक चौरसिया अरविंद पंडा शैलेंद्र सुमन आदि अधिवक्ताओं ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया