थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थांदला नगर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर पे जाकर गुरु पूर्णिमा पर पत्रकारों द्वारा पूजा अर्चना कर वरिष्ठ पत्रकार डॉ उमेश चन्द्र शर्मा जोकि पिता तुल्य है सरल व्यक्तित्व एक सामाजिक पुरुष व अच्छी लेखनी ओर लक्ष्मीनारायण मंदिर के पुजारी के रूप उन्होंने मंदिर में जीवनभर सेवा दी ऐसे व्यक्तित व गुरु को चरणस्पर्श कर । गुरु पूर्णिमा पर गुरु के प्रति श्रद्धा व समर्पण का पर्व है। यह पर्व गुरु के नमन एवं सम्मान का पर्व है मान्यता है कि इस दिन गुरु का पूजन करने से गुरु की दीक्षा का पूरा फल उनके शिष्यों को मिलता है।गुरु का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है। ‘गु’ का अर्थ होता है अंधकार (अज्ञान) एवं ‘रु’ का अर्थ होता है प्रकाश (ज्ञान)। गुरु हमें अज्ञान रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाते हैं। भावी जीवन का निर्माण गुरू द्वारा ही होता है।सम्पूर्ण ज्ञान ही मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करता है गुरु की कृपा से अज्ञानी व्यक्ति भी ज्ञानी बन जाता है गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उपस्थित पत्रकार गण मनोज उपाध्याय, आत्माराम शर्मा, बबलु तलेरा, जमील खान, शाहिद खान, पवन नाहर, राजेश डामोर, बबलु व्यास , राजू धानक, निरंजन शर्मा ।संदेश –/ दो गज दूरी मास्क है जरूरी । थांदला जीतेगा कोरोना हारेगा