*परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने की पूजा-अर्चना।
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थांदला नगर में पहला आरओ एटीएम प्याऊ नगर पंचायत अध्यक्ष बंटी डामोर ने हॉस्पिटल चौराहा व पिपली चौराहे पर आरओ वाटर एटीएम प्याऊ का शुभारंभ किया।आरओ वाटर एटीएम प्याऊ जहा पर रोजाना 2 हजार लीटर आरओ पानी गाँव के लोगों को शुध्द पानी पीने के लिए मिलेगा यहाँ से कम दर में फिल्टर पानी खरीद सकेंगे।जैसे 5 रुपये में 15 लीटर पानी मिलेगा।हॉस्पिटल चौराहा पर आरओ वाटर प्याऊ निशुल्क रहेगा कार्यक्रम शुभारंभ में नगर पत्रकारगण व नगर परिषद पूर्व विधायक प्रतिनिधि राकेश सोनी थांदला मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय,पार्षद अली अजगर पटवारी विकास रावत,कमालद्दीन शेख,विजय गिरी,गौरानसिंह राठौड़,धार्मिक आचार्य,कन्नू भगोरा, प्रकाश आदि गणमान्य नागरिक व नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक़म में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने बताया कि नगर में ग्रामीण क्षेत्रो से आदिवासी भाई अपने कार्य से आते थे जहाँ उन्हें शुद्ध जल नही मिल पाता था परिषद ने निर्णय ले कर हॉस्पिटल चौराहा एवं पिपली चोक पर आरओ एटीएम प्याऊ लगाये है जिनकी अनुमानित लागत 02लाख 55 हजार व 02 लाख 77 हजार है।
परिषद की मंशा है कि कोई भी प्यासा नही रहे शुद्ध जल मिले।परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर की सरल हदय के चलते कार्यक़म में एक नन्ही बेटी आ गई अध्यक्ष महोदय ने त्वरित निर्णय ले कर बेटी से फीता कटवाया व कुमकुम, तिलक लगा कर बेटी की पूजा अर्चना कर दक्षिणा दे कर बेटी को विदा किया।
कार्यक़म में नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा समर्थ उपाध्याय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो से बढ़ती भीड़ व पीने को शुद्ध पानी की व्यवस्था नही होने से यह व्यवस्था पहली प्राथमिकता के रूप से की जानी थी क्योंकि कोविड के चलते ग्रामीण क्षेत्रों से आनेवाले लोगो के लिये मात्र होटल ही एक पानी का विकल्प था एवम शासन की भी मंशा है कि सभी हाथ धोवे व शुद्ध जल पीवे।
कार्यक़म में आँचलिक पत्रकार संघ इकाई थांदला के समस्त पदाधिकारी व पत्रकार गण मौजूद थे।
संदेश — दो गज की दूरी मास्क है जरूरी । जीतेगा थांदला हारेगा कोरोना