एबी रोड स्थित शालीमार टाउनशिप में हुए इस कैंप की जानकारी देते हुए
इंदौर – सीनियर होम्योपैथी सलाहकार एवं प्रतिभा फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉ संध्या चौकसे ने बताया की इस कैंप में निः शुल्क कोलेस्ट्रॉल ,थायरॉयड एवं शुगर की जांच कराई गई एवं यहां हर उम्र रहवासी ने मेट्रोप्लिस लैब के सौजन्य से जांच कराई एवं अधिकतर लोगों को कोलेस्ट्रॉल और शुगर की समस्या पता चली जिसका मुख्य कारण है हमारी लाइफस्टाइल ।
डॉ . संध्या एस चौकसे ने बताया इस कैंप का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है एवं हम कई बार देखते हैं कि लोगों को पता नहीं होता कि उन्हें शुगर है या नहीं एवं जांच करवाने से शुगर की पहली अवस्था में ही मरीज को सावधान किया जा सकता है । अपनी जीवन शैली में परिवर्तन करें , सुबह की सैर के अलावा शुगर बढ़ाने वाली चीजों का परहेज करें साथ इन सावधानियों का पालन करके एक व्यक्ति स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकता है । लोगों को सेहत के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करना ही इस कैंप को लगाने का मुख्य उद्देश्य है ।
फाउंडेशन की को ऑर्डिनेटिर श्रीमती रोमाली तिवारी ने बताया कि इसके साथ ही पुरानी किताबें इकठ्ठा की गई एवं यह किताबें जरूरतमंदों को यह दी जायेगी ।
ब्लड डोनेशन कैंप जो की ब्लड बैंक एम वाय अस्पताल के सहायता से लगे गया ,में भी अधिक से अधिक लोगो ने हिस्सा लिया एवं निःशुल्क होम्योपैथिक परामर्श में तहत डॉ संध्या चौकसे ने बताया होम्योपैथिक दवाइयों के साथ-साथ दैनिक जीवन में किए जा सकने वाले छोटे-छोटे उपाय जिससे बीमारियों से बचा जा सकता है ।
इस निः शुल्क कैंप से रहवासी लाभान्वित हुए ।