मुंगावली/माधव एक्सप्रेस
(शंकर सिंह राजपूत)
नगर के जाने माने अति प्राचीन मंदिर श्री राम इच्छा कुटी तुलसी मानस मंदिर से प्रारंभ हुआ भव्य चल समारोह आयोजन सर्व समाज द्वारा आयोजित किया गया जिस मे नगर और क्षेत्र से हजारों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब डीजे ढोल और नगाड़ों पर श्रद्धालु नाचते झूमते दिखाई दिए जय श्री राम जय श्री राम के नारों के साथ नगर के स्टेशन रोड से प्रारंभ हुआ भव्य चल समारोह गणेश शंकर विद्यार्थी चौराहा पोस्ट ऑफिस चौराहा जयस्तंभ चौक से होते हुए नगर परिषद ग्राउंड पहुंचा चल समारोह नगर के मुख्य मार्गो से निकाला गया भव्य जुलूस लोगो में खुसी का माहोल दिखाई दिया चल समारोह की शोभा बढ़ा रहे राम मंदिर के मॉडल की लोगो ने पूजा आरती की साथ ही रथ पर बैठे राम लक्ष्मण जानकी साथ में हनुमान जी की भी लोगो द्वारा पूजा आरती की गई चल समारोह का समापन पुराना बाजार रामलीला मंच पर हुआ भगवान राम जी की महाआरती और संध्या का कार्यक्रम रखा गया जिस में विधायक बिरजेंद्र सिंह यादव भी सामिल हुए
बता दें की नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े ही धूम धाम से मनाया गया राम जी की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह ग्राम पंचायत ढिचरी के लोगो द्वारा भोपाल से अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं को ग्रामीणों द्वारा सुल्प आहार चाय नाश्ता कराया और गांव के अति प्राचीन द्वारकाधीश जी के मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिस मे क्षेत्र के लोगो और ग्रामीणों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की
बता दें भंडारे से पहले ग्रामीणों द्वारा निकाला गया था चल समारोह जो पेट्रोल पंप के पास स्थित रामनगर कॉलोनी शिव जी मंदिर से प्रारंभ होकर द्वारकाधीश जी मंदिर पहुंचा