मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हुए भक्ति में लीन
गाया भजन,बजाई डमरू
रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी गूंजे जय श्री राम के नारे सभा को संबोधित
राहगीरी आनंदोत्सव में झूमे लोग, सड़क पर ऐरोबिक,योग और रस्सीकूद,
इस आनंदोत्सव का एक दूसरा आकर्षण रहा मालवी पकवान. एक से बढ़कर एक पकवानों का लोगों ने भरपूर आनंद लिया. केसरिया दूध के साथ गर्मागरम पोहा,जलेबी,कचौरी और भी कई प्रकार के व्यंजन, जिन्हें लोगों ने चाव से पेट भर खाया.इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया गया तो नगर निगम ने स्वच्छता अभियान के चलते सेल्फी पॉइंट बनाया.
UJJAIN// रविवार का दिन सभी काम काज की छुट्टी और मौज मस्ती का रहता है, लेकिन आज रविवार को उज्जैन वासियों की सुबह की शुरुआत राहगीरी आनंदोत्सव के साथ हुई। जिसमें खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए और उन्होंने इस आयोजन का न सिर्फ जमकर लुत्फ उठाया, बल्कि भजन गाकर और तिल के लड्डू बाटकर शहरवासियों को मकर संक्रांति पर्व की बधाइयां भी दी।
राम जनार्दन मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री झाड़ू भी लगाई
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन के श्री राम जनार्दन मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किए और प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में मंदिरों में चल रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई और स्वच्छता का संदेश दिया।