निप्र, जावरा अयोध्या नगरी के राजा श्री राम जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 22 जनवरी को होने वाले आयोजन को भारत देश से लेकर विदेशो तक समस्त हिन्दू समाज बड़े हर्षोल्लास से मनाने की तैयारी में जुट गया है जहाँ एक और देश के बड़े से बड़े प्रतिष्ठित व्यक्तियों से लेकर विद्वान साधु संत श्री राम के इस प्राण प्रतिष्ठा मे हिस्सा लेकर 22 जनवरी के इस महोत्सव को धूमधाम से मनाने हेतु अयोध्या पहुँचने वाले है वहीँ दुसरी और देश के हर गांव शहर मे हिन्दू संगठनों के माध्यम से धर्म प्रेमी लोगों द्वारा सुबह कड़ाके कि ठण्ड मे भीं प्रभात फेरिया निकालकर समस्त धर्मप्रेमी लोगों को हिस्सा बनने हेतु आवहांन किया जा रहा है धर्म के कार्य मे अग्रणी रतलाम जिले की पिपलौदा जनपद के पिंडवासा गांव मे भी इस महोत्सव को धूम धाम से मनाने कि तैयारिया कि जा रही है बता दे कि श्री राम मंदिर अयोध्या के भुमी पूजन के दिन ही पिंडवासा मे भी श्री राम जानकी मंदिर का भूमि पूजन ग्रामीणों द्वारा किया गया था और उसी तर्ज पर अब 22 जनवरी को एक और अयोध्या में श्री राम कि प्राण प्रतिष्ठा होगी तो दुसरी और पिंडवासा मे भी श्री राम जानकी मंदिर मे ग्रामीणों द्वारा 18 से 22 जनवरी तक हवन पूजन व महायज्ञ कर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है (18 जनवरी को मंडप व देव स्थापना ) (19 को हवन प्रारम्भ व आहुति ) (20 को पूजन हवन मूर्ति संस्कार व न्यास ) (21को अभिषेक अन्नाधीवास कर्मकुटी व हवन पूजन व वीर तेजाजी महाराज का नगर भ्रमण कर कथा आयोजन ) (22 को प्रतिष्ठा पूर्णाहुति महाआरती श्री गंगाजल यात्रा के साथ हि महाप्रसादी भंडारे का आयोजन 22 जनवरी शाम 4 बजे से किया जाकर इस महोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमे सर्व धर्म समाज सादर आमंत्रित है।