तहसीलदार पर झूठे षड्यंत्र के आरोप लगाने को लेकर हुए लामबंद
चंदेरी (पुष्करराज श्रीवास्तव)आज दिनांक 13/1/2024दिन शनिवार को जिला अशोकनगर कलेक्टर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चंदेरी के माध्यम से राजस्व निरीक्षक संघ और पटवारी संघ चंदेरी ने ज्ञापन सौंपा। पटवारी संघ चंदेरी के अध्यक्ष राकेश शुक्ला ने मीडिया को बताया कि ग्राम प्राणपुर की भूमि सर्वे क्रमांक 170/2 रकबा 0. 044 हेक्टर के खातेदार आवेदिका राधा शर्मा द्वारा तहसील न्यायालय में आवेदन पत्र दिया गया था। तथा सीमांकन करने के लिए न्यायालय तहसील से विधिवत दल गठित किया गया था गठित दल द्वारा दिनांक 10-1-24 को सीमांकन कार्य किया गया जिसमें अनावेदक वगैरह द्वारा सीमांकन के समय किसी प्रकार की कोई आपत्ति दर्ज नहीं की गई ना ही सीमांकन के समय किसी प्रकार का कोई विवाद हुआ लेकिन सीमांकन से व्यथित होकर नीलेश कुशवाह वगैरा निवासी प्राणपुर द्वारा झूठा षडयंत्र कर श्री दीपक कुमार शुक्ला तहसीलदार तहसील चंदेरी पर लात मारने संबंधी झूठे मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं जो की पूर्णता झूठे हैं। झूठे आरोप लगाने के पीछे ऐसे व्यक्ति षड्यंत्र करने में लगे हुए हैं जो आए दिन सरकारी भूमि पर कब्ज करवाने या करने के लिए तत्पर रहते हैं यदि झूठे आरोप लगाने वाले सफल होते हैं तो राजस्व निरीक्षक व पटवारी संघ को फील्ड में कई प्रकार के राजस्व कार्य करने के लिए फील्ड में जाना मुश्किल हो जाएगा दिनांक 10- 1-24 को जिस प्रकार झूठे व बेबुनियाद षड्यंत्र रचकर झूठे आरोप लगाए गए हैं वह पूर्णता झूठे हैं इस प्रकार की झूठे आरोप पर तहसीलदार महोदय पर किसी प्रकार की कार्रवाई होती है ऐसी स्थिति में राजस्व निरीक्षक संघ व पटवारी संघ कार्य करने में असमर्थता व्यक्त करता है। आज इसी के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सभी राजस्व निरीक्षक संघ और पटवारी संघ के कर्मचारी शामिल रहे।
*क्या कहना है अनुविभागीय अधिकारी का*
*कुछ अतिक्रमण कारियों पर कार्रवाई की जा रही है जिससे ऐसा प्रतीत होता है उसके प्रभाव में आकर यह लोग ऐसा कर रहे हैं उचित कार्रवाई हेतु कलेक्टर महोदय को ज्ञापन भेजा जा रहा है*
*सुश्री रचना शर्मा*
*अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चंदेरी*