*कलदेला उपचुनाव में भाजपा ने परचम लहराया*
थान्दला से (विवेक व्यास ,माधव एक्सप्रेस ) थांदला विधानसभा ग्राम पंचायत कलदेला में उपचुनाव अंतर्गत
सरपंच पद के उपचुनाव के लिए मतदान 5 जनवरी को हुआ जिसमें कुल मतदान 1981 में से 1677 मतदाताओं ने मतदान किया गया जिसमें पुरुष 814 तो महिला 863 मतदान हुआ 84.65% प्रतिशत मतदान रहा आज 9 जनवरी को चुनाव का रिजल्ट देखने को मिला जिसमें भाजपा के मुन्नीलाल नरसिंह भाबर 332 मतों से जीत हासिल कि इस जीत के पीछे सबसे बड़ा हाथ मंडल अध्यक्ष रोहित बैरागी का रहा रोहित बैरागी तारीख की घोषणा से लेकर संपूर्ण चुनाव होने तक सरपंच प्रत्याशी के साथ रात दिन एक करके अपनी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जीत हासिल करवाई वही भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित सरपंच मुन्नीलाल नरसिंह भाबोर ने बताया की मेरे पापा का अधूरा सपना पूरा करूंगा और जो वादे मेरे पापा ने किये थे उन्हे पूरा करूँगा भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं के माध्यम से लोगों तक घर घर तक पहुँचूँगा और लाभ दिलाऊंगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभारी व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, संजय भाबर ,मंडल महामंत्री सुनील पडदा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व पार्षद जितेंद्र राठौड़ और आदि कार्यकर्ता ने फटाके फोड़े और मिठाई बताकर एक दूसरों को शुभकामनाओं बधाइयां दी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मिलित हुवे भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता दोलसिंग खराड़ी, राजेश वसुनिय कमल भाभर, प्रकाश भूरिया, हरचंद कटारा, जामूसिंह भाभर,नारायण सिंह भाबर, मडिया भाई भाभर, रमेश भाभर, हिमचंद भूरिया, बालू भाभर, दुलचंद भाभर, आदि कार्यकर्ता सम्मिलित हुवे। मीडिया सह प्रभारी विवेक व्यास