प्रशासन की. सख्ती के बावजूद बिक रही शहर में चाइना डोर
उज्जैन/ (अभिजीत दुबे माधव एक्सप्रेस) प्रशासन की तमाम कोशिशो के बावजूद शहर में चाइना डोर का व्यापार हो रहा है लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करना मानो इन व्यापारियों की आदत सी बन गई है इससे मनुष्य ही नहीं जानवरों बेजुबान पशु पक्षी को भी नुकसान होता है शहर में इसका उदाहरण देखने को मिलता है इसी का ताजा उदाहरण सोमवार को हरी फाटक ओवर ब्रिज पर एक बालिका की जान पर आ गई मुस्कान शर्मा पता 45 सिंहपुरी उज्जैन घटनास्थल हरि फाटक पुल के चढ़ते वक्त सोमवार शाम 4:00 से 5:00 के मध्य अगर बालिका ने गले पर मोटा जैकेट नहीं पहना होता तो अनहोनी हो सकती थी डोर इतनी खतरनाक थी कि बालिका का जैकेट भी फट गया है (प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार) प्रशासन की सख्ती .के बावजूद भी शहर में गुपचुप तरीके से बे रोक टोक चाइना डोर का व्यापार हो रहा है ज्ञात हो की इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रशासन को कड़े कदम उठाने के लिए कहा है प्रशासन को चाहिए कि चाएना डोर बिक्री पर पूर्णता प्रतिबंध लगाकर स्थल को चिन्हित करके कठोर से कठोर कार्रवाई करना चाहिए