सर्वप्रथम अति प्राचीन जगत जननी मां जागेश्वरी देवी के दरबार में टेका माथा, माता से की नगर में सुख समृद्धि की कामना
विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र की जनता से विकास के जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करना मेरा पहली प्राथमिकता: जगन्नाथ सिंह रघुवंशी
चन्देरी । मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनी है, वहीं अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी, परंतु विकास को लेकर भारतीय जनता पार्टी से चंदेरी विधानसभा प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान को 22087 मतों से हरा कर विजय प्राप्त हुई। हम आपको बता दें कि चंदेरी विधानसभा में विगत 10 सालों से कांग्रेस का दबदबा रहा है, परंतु बात की जाए विकास को लेकर तो पूर्व विधायक द्वारा किसी प्रकार का कोई नगर में विकास नहीं कराया गया जिससे जनता त्रस्त थी, इसलिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने विश्वास जताया और उन्हें भारी मतों से विजई बनाया। उसी के चलते आज चंदेरी विधानसभा में बने नगर के बीचों-बीच अति प्राचीन जगत जननी मां जागेश्वरी देवी के मंदिर पर नवनिर्वाचित विधायक द्वारा पूजन अर्चन कर मां जागेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत नगर में ढोल नगाड़े गाजे-बाजे , आतिशबाजी के साथ विजय जुलूस निकाला गया, इस दौरान विजय रथ में विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के साथ जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्तागण सवार थे, इस दौरान जगह-जगह नगर वासियों ने अपने नवीन उर्जावान विधायक को तिलक लगा कर फूल मालाओं व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। वहीं नगर के व्यस्ततम दिल्ली दरवाजे चौराहे पर जमकर आतिशबाजी की गई,इस दौरान जुलूस में सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था रही।