पत्रकारिता के माध्यम से राष्ट्र समाज में सराहनीय योगदान के लिए किया वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान
ujjain/भारत विकास परिषद विक्रमादित्य की मातृशक्ति ने स्थानीय होटल प्रेसिडेंट में स्वामीनारायण मंदिर के महंत आनंदजीवनदासजी महाराज एवं राजयोगी ब्रह्मकुमारी मंजू दीदी के पावन सानिध्य में कन्या पूजन कर नृत्यांजली से की मां की आराधना । साथ हि इस अवसर पर पत्रकारिता के माध्यम से राष्ट्र व समाज में सराहनीय योगदान के लिए शहर के वरिष्ठ पत्रकार श्री नीलेश शर्मा, शरद पंड्या, देवेंद्र पुरोहित, भूपेंद्र भूतड़ा, महेंद्रसिंह बेस, अनिल पांडे, इंदर चौधरी, अभिजीत दुबे, ललित सक्सेना,राजेश पांचाल, शैलेष व्यास, पंकज जायसवाल, मुरली मनोहर जोशी, हरि ओम राय,राजेश व्यास, दिनेश जैन, सैय्यद नियामत अली, मुकेश लश्करी, विजय पांचाल, भूपेंद्र छपरवाल का सम्मान किया गया। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती शुभम नागर, उषा शर्मा एवं सुमन मालवीय ने बताया कि संस्था के मुख्य संरक्षक श्री भगवान जी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख श्री विजय कुमार जी व प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. साधना दुबे थी। अतिथि पीएनबी प्रेरणा की अध्यक्ष श्रीमती मीनल सिंह, सुनील लवंगीकार, श्री सुभाष जी जोशी, पं. जस्सू गुरुजी एवं माया शर्मा थी। सर्वप्रथम अतिथियों ने कन्याओं का पूजन किया तत्पश्चात बालिकाओं एवं मातृशक्ति ने गरबोत्सव की सुन्दर प्रस्तुति के साथ माँ की आराधना की । अतिथि परिचय सरिता पाटीदार ने व संस्था की जानकारी श्वेता पाटिल ने दी । नृत्य निर्देशन वंदना पाठक व प्रभा शुक्ला ने किया । इस अवसर पर अनिल जूनवाल, पूजा चित्तौड़ा, पराग काबरा, राजेश पंड्या, आरती खरे, एस.के. सिंह, प्रभाकर मूले, जितेंद व्यास, नीरज सिंह, अनुज अग्रवाल, दिलीप पाटीदार ने विशेष रूप से सहभागिता की। डॉ. नागर, उमेश शुक्ला, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. समर्थ पाटीदार, डॉ. विजय पाटील, डॉ. बी. के. मालवीय, सुभाष पाठक, दिनेश पाटीदार, जितेंद्र भाटी, आशा पाटीदार, डाली जैन, नीलम पाटीदार, रेखा पंड्या, शीतल पाटीदार,आशा पाटीदार, किरण व्यास, रिद्धि शर्मा का मंच व्यवस्था में सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन रुद्रेश शर्मा ने व आभार श्रीमती रानी दुबे ने माना।