वैसे तो दशहरा मैदान पर हर वर्ष ही रावण का पुतला दहन के साथ विशेष संदेश देता है, लेकिन इस वर्ष रावण के पुतले का निर्माण बाहुबली की थीम पर भल्लालदेव के रूप में किया गया है। संस्था के मनीष शर्मा एवं शिवा ओमप्रकाश खत्री ने बताया कि आयोजन का यह 60वां वर्ष है। वर्ष 1963 से समाजसेवी स्व लाला अमरनाथ खत्री ने इस आयोजन की शुरुआत की थी। आपने बताया कि इस बार दशहरा मैदान का यह रावण मतदान का संदेश देगा और लोगों को यह बताएगा कि मैं रहूं या ना रहूं, लेकिन आप मतदान अवश्य करें।
कलेक्टर और एसपी होंगे शामिल
कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि रावण दहन के इस कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा की जाएगी, इसके बाद एसपी सचिन शर्मा द्वारा परंपरागत आतिशबाजी का शुभारंभ किया जाएगा। आपने बताया कि ग्वालियर के सीताराम एवं अन्य स्थानों के कलाकारों द्वारा विभिन्न गगनचुम्बी आतिशबाजियों का प्रदर्शन इस दौरान किया जाएगा।
वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का होगा सम्मान
दशहरा महोत्सव समिति के संबंध में डॉ प्रकाश रघुवंशी ने बताया कि आजादी के स्वर्ण जयंती महोत्सव के अवसर पर नगर के 98 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेमनारायण नागर का इस दौरान अभिनंदन किया जाएगा। जिन्होंने आजादी के आंदोलन में न सिर्फ भाग लिया अपितु गांधी, नेहरू, पटेल और डॉ राजेंद्र प्रसाद के साथ दिल्ली में रहकर भारत विभाजन, देशी रियासतों के विलनीकरण और आजादी मिलने की प्रक्रिया के आप सहभागी बने।