
madhyapradesh/केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है.इस तरह की खबरें भाजपा के अंदर खाने से आ रही हैं .सूत्र बताते हैं की पार्टी श्री सिंधिया को शिवपुरी ,दक्षिण ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व में से किसी एक सीट पर उम्मीदवार बनाना चाहती है ,लेकिन श्री सिंधिया चुनाव न लड़कर पुरे प्रदेश में प्रचार करना पसंद कर रहे हैं .बतया जा रहा है कि पार्टी में व्यापत गुटबाजी के कारण चुनाव में जाने से बच रहे हैं .सेबोटेज का भी खतरा ज्यादा रहेगा .कांग्रेस में पिछले लोकसभा चुनाव में वह इन सब बातों का सामना कर चुके हैं .हांलाकि समर्थक शिवपुरी को सुरक्षित सीट मान रहे हैं .भाजपा नेताओं का कहना है कि आज भी श्री सिंधिया सिर्फ समर्थकों को टिकिट दिलाने तक ही सिमित हैं .पार्टी में और भी दावेदार हैं ,उन्हें नजर अंदाज कर रहे हैं .श्री सिंधिया के बढ़ते हस्तक्षेप से भाजपा के मूल कार्यकर्त्ता नाराज हैं .भाजपा नेता कह रहे हैं कि श्री सिंधिया को जमीनी हकीकत जानकर ही समर्थकों कि पैरवी करना चाहिए .बरहाल जितने लोग उतनी बातें बाजार में चर्चा में हैं .एक दो दिन में भाजपा की पांचवी सूची आने को है ,इसके बाद और तस्वीर साफ हो जाएगी ,कि श्री सिंधिया चुनाव लड़ेंगे या नहीं .