भागवत कथा के साथ होगा नौ दिवसीय आयोजन पंडित सुभाष चतुर्वेदी के श्री मुख से होगी भागवत कथा
उज्जैन/ माँ हरसिद्धि के प्रागंण में नौ दिवसीय देवी अराधना का शुभारंभ काउन्टर पुजन के साथ किया गया श्री हरसिद्धि भक्त मंडल के प्रवक्ता विरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रथम दिवस पर प्रातः 8:00 बजे रामघाट से विशाल कलश पुजन शोभायात्रा निकाली जावेगी जो ढाबा रोड़ गोपाल मन्दिर कहारवाडी होते हुए हरसिद्धि मन्दिर प्रागंण पहुंचेगी श्रीदेवी भागवत कथा पुजन किया जावेगा जो दोपहर 3, बजे से शाम 6, बजे तक कथा वाचक पं सुभाष चतुर्वेदी के श्री मुख से कि जावेगी उसी दिन सध्या 8, बजे सुन्दर कांड का पाठ प्रस्तुति श्री गोपाल झा द्वारा किया जावेगा,( द्वितीया)दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि 8, बजे आरम्भ नृत्यशाला निर्देशिका डाॅ अंजना चौहान द्वारा, (तृतीया) दिवस मालवा संगीत कला केन्द्र निर्देशिका श्रीमती सुषमा व्यास द्वारा (चतुर्थ) दिवस नृत्य अराधना नृत्य मन्दिर संस्थान निर्देशिका सुश्री खुशबू पांचाल द्वारा (पंचमी) को सर्वोत्तम संगीत नृत्य अकादमी द्वारा निर्देशक श्री हरिश पोद्दार द्वारा ( षष्ठी) को प्रतिभा संगीत कला केन्द्र संस्थान निर्देशिका श्री प्रतिभा रघुवंशी द्वारा (सप्तमी) को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सुत्रधार कवि श्री सतीश सागर जी द्वारा (अष्टमी) को कार्यक्रम में निनाद नृत्य अकादमी निर्देशिका सुश्री पलक पटवर्धन द्वारा दि जावेगी कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेश्वर दुबेजी सहयोगी श्रीमती अंजना शुक्ला रहेगें कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवनारायण चौबे, राजेन्द्र जोशी, रमेशं दुबे, राजेन्द्र कुमार व्यास, नरेंद्र उपाध्याय, जितेंद्र उपाध्याय, ज्ञान सिंह कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष सन्तोष राव जाधव, सचिव सुनिल वर्मा, कोषाध्यक्ष पवन नागर, प्रमेद्र यादव, जगदीश चन्द्र शर्मा, दशरथ गेहलोत, राजेश नागर, अवधेश माथुर, विरेंद्र नामदेव, महेन्द्र सिहं बेस, सत् नारायण तो नगरिया, विरेंद्र परमार, सीताराम मीणा, हेमन्त नागर, सुरेश जायसवाल, पं नितिन शर्मा, श्रीमती अंजना शुक्ला, श्रीमती वर्षा जोशी, श्रीमती अर्चना ज्ञानी , श्रीमती ज्योति ठाकुर, श्रीमती कल्पना नायक, गोपाल व्यास आदेश पाचांल आदि ने माँ हरसिद्धि की अराधना के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की यह जानकारी हरसिद्धि भक्त मंडल के प्रवक्ता विरेंद्र शर्मा ने दी