इंदौर 08 जुलाई 2021
इंदौर जिले के प्रभारी तथा प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र और जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट आज सांसद श्री शंकर लालवानी के निवास पहुंचे। यहां उन्होंने सांसद श्री लालवानी की धर्मपत्नी श्रीमती अमिता लालवानी के निधन पर शोक व्यक्त किया। श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए उन्होंने शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने का ढांढस बंधाया। उन्होंने स्वर्गीय श्रीमती अमिता लालवानी के चित्र पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किये।
इस दौरान विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री आकाश विजयवर्गीय तथा श्रीमती मालिनी गौड़, पूर्व विधायक श्री जीतू जिराती तथा श्री गौरव रणदिवे सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
