
नईदिल्ली(माधव एक्सप्रेस/ऊषा माहना)
एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम के ग्लोबल चेयरमैन रजनीश गोयनका ने आज यहां बताया कि तीन दिवसीय नौवें ‘इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमई एक्स्पो एवं समिट- 2023’ का आयोजन आगामी 10 से 12 अगस्त तक प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है।
इस बार जम्मू-कश्मीर राज्य के उत्पादों की प्रदर्शनी के विशेष पैवेलियन के अलावा मध्यप्रदेश व पूरे देश के लघु उद्यमियों, छोटे कारोबारियों, स्वरोजगार में लगे युवाओं, महिलाओं, एससी-एसटी वर्ग 300 स्टालों में ओडीओपी प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी व सेल्स होगी।
रजनीश गोयनका ने बताया कि इस बार रूस पार्टनर देश के रुप में व कई देशों के राजदूत भागीदारी कर रहे हैं। सैंकड़ों बायर्स, इनवेस्टर्स, टैक्नोलॉजी प्रोवाइडर्स, कंसलटेंट्स आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। साथ ही देश-विदेश के लगभग 1000 से अधिक बायर/सैलर/इंवेस्टर्स के भागीदारी करने की आशा है। गोयनका जी ने बताया कि एमएसएमई फोरम के विदेशों में अब तक 21 चैंप्टर खुल चुके हैं। एमएसएमई के प्रमोशन के लिए उन्होंने पिछले दिनों 15 दिन रूस का दौरा किया है। जिससे बड़ी संख्या में रूसी प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है। इसके अलावा इस एक्स्पो में मध्य प्रदेश सरकार एवं जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गर्वनर मनोज सिन्हा की पहल पर दोनों राज्य ‘पार्टनर स्टेट’ के रुप में सहभागी बने हैं और इन राज्यों के विभिन्न जिलों में ‘वन डिस्ट्रिक-वन प्रोडक्ट’ प्रोत्साहन योजना के तहत बन रही लगभग 100 से अधिक हस्तशिल्प, हथकरघा, हैंडलूम, आर्गेनिक निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी के अलावा आने वाले आगंतुक इस विशेष उत्पादों को रियायती दरों पर खरीद भी सकेंगे। रजनीश गोयनका जी ने बताया कि उद्यमियों एवं स्टार्टअप के लिए विभिन्न बैंक एनबीएफसी एवं ऐंजल इनवेस्टर्स भी अपनी इनोवेटिव एवं लो कौस्ट फंडिंग योजनाओं के लोन मेले में भागीदार बनेंगे। साथ ही नौकरी मांगने वाले युवाओं एवं युवतियों को नौकरी देने वाले उद्यमी बनाने के लिए मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं को आम-जन तक पहुंचाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालय/विभागों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या पीएसयू आदि अपने अधिकारियों के साथ एक्स्पो में मौजूद रहेंगे। एमएसएमई एक्स्पो- 2023 में युवाओं एवं भावी उद्यमियों को उद्यमिता की शिक्षा एवं उनके स्किल डेवलपमेंट/कौशल विकास के लिए भी केन्द्र सरकार के शिक्षा, कौशल व उद्यमिता विकास मंत्रालय व अन्य संस्थाओं की कार्यशालाएं आयोजित होंगी। इसी प्रकार 10 अगस्त को बैंकों एनवीएफसी द्वारा किफायती दरों पर सरल साधनों से फंडिंग पर चर्चा होगी और लोन मेला भी लगाया जाएगा। जो तीन दिन चलेगा। एमएसएमई एक्स्पो- 2023 के अंतिम दिन 12 अगस्त समापन समारोह में केन्द्र में सत्ताधारी भाजपा द्वारा एमएसएमई एवं स्टार्टअप के लिए किए जा रहे प्रयासों पर पार्टी के बड़े नेता प्रकाश डालेंगे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा, केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान, डा. जितेन्द्र सिंह, पुरुषोत्तम भाई रुपाला, जनरल वीके सिंह, नारायण राणे, अनुराग ठाकुर, मीनाक्षी लेखी, सांसद सुधांशु त्रिवेदी, हंसराज हंस के भागीदारी करने की सूचना है। एमएसएमई एक्स्पो- 2023 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को भी आमंत्रित किया गया है। इसी प्रकार समारोह में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत पार्टी सांसद, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं अन्य नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।