इन्दौर lधार जिले की गंधवानी से कांग्रेस विधायक और मध्यप्रदेश की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में वनमंत्री रहे उमंग सिंघार ने वर्तमान शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने तमाम योजनाओं की राशि चुनाव के लिए रख ली है । संत समरसता यात्रा भी घोटालों को दबाने के लिए ही निकाली जा रही है । इंदौर में गंधवानी विधायक उमंग सिंघार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं पार्टी से नाराज नहीं हूं , इस बारे में उड़ रही खबरें सही नहीं हैं । मैं पार्टी के साथ हूं । आगामी विधानसभा चुनाव में हम सब मिलकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे वहीं वे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विरोध के सवाल को टाल गए और कहा कि राहुल गांधी उनके नेता हैं। सिंघार ने भाजपा द्वारा निकाली जा रही समरसता यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि ये यात्राएं भाजपा द्वारा अपने घोटालों को छिपाने के लिए निकाली जा रही है । उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव के लिए सरकारी योजनाओं की राशि से पैसा इकट्ठा किया है , वही पैसा चुनाव में लगाया जाएगा । सिंघार ने कहा कि प्रदेश में अब आदिवासी मुख्यमंत्री बनना चाहिए । उन्होंने कहा कि आदिवासी वर्ग हमेशा से कांग्रेस के साथ रहा है और कांग्रेस की सरकार बनाने में आदिवासी वर्ग की अहम भूमिका रही है । उनका भी हक है कि उनके वर्ग से कोई मुख्यमंत्री बने । कांतिलाल भूरिया को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाने के सवाल पर सिंघार ने कहा कि पार्टी ने सोच विचार करके ही भूरिया को ये जिम्मेदारी दी और इसका निश्चित तौर पर अच्छा असर होगा।