थांदला से (विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस)भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का आज 6 जुलाई 1901 में कलकत्ता में उनका जन्म हुआ था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी बैरिस्टर और शिक्षाविद थे नगर मंडल थांदला द्वारा बेड़ावा बस स्टेड पर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने नमन कर उनका जन्म दिवस मनाया ओर अध्यक्ष द्वारा बताया की हमको भी उनके जैसा बनना चाहिए ओर हमे धैर्य के साथ बिना अपना साहस खोए अपनी विचारधारा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा हमे श्यामा प्रसाद मुखर्जी से मिलती है नगर मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय ने बताया कि पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में उद्योग और आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया। हालांकि, नेहरू-लियाकत समझौते के विरोध में मुखर्जी ने नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मदद से उन्होंने 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की 1980 में यही भारतीय जनता पार्टी बन गई। मंडल महामंत्री ने बताया कि आज जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं समेत कई नेताओं ने उन्हें नमन किया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी का याद करते हुए लिखा कि डॉ. मुखर्जी ने अपना जीवन भारत की एकता और प्रगति के लिए समर्पित कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित नगर मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, जिला उपाध्यक्ष सुनीता पंवार , युवा मोर्चा जिला महामंत्री संजय भाबर, मंडल महामंत्री सुनील पंडदा , सहकार भारती जिला महामंत्री दिलीप डामोर, गोपाल वैरागी , आनंद राठौड़ , भावेश भनपुरिया समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे