निप्र, जावरा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मालवांचल दौरे पर मंदसौर लोकसभा क्षेत्र भी पहुचे जहाँ उन्होंने मंदसौर सर्किट हाउस पर रात्रि विश्राम कर सुबह भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर पुजा अर्चना की । इसी के बाद दौरे के सुरुआत के साथ प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए पशुपतिनाथ मंदिर विकास को लेकर श्रीमंत सिंधिया नें कहा कि धर्म एवं खेल में राजनीति नहीं होना चाहिए । मन्दिर पर्यटन स्थल के अन्तर्गत नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह धर्म और आस्था का विषय है, अभी उज्जैन महाकाल मन्दिर का विस्तार हो रहा है जल्द ही प्रभु श्री पशुपति नाथ मन्दिर का भी भव्यता के साथ विस्तार होगा। वही सिंधिया कोरोना महामारी के कारण निधन हुए परिवार जनों के यहाँ शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे ।वही मन्दसौर से काफिला लेकर जावरा पहुचे सिंधिया के साथ केबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाँव, तुलसी सिलावट , ओपीएस भदौरिया व प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य के.के सिंह कालूखेड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता,विधायक राजेंद्र पांडेय आदि वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।सर्किट हाउस पर कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया । जहाँ कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर बयान पर सिंधिया ने कहा कि जहाँ तक कॉंग्रेस पार्टी का सवाल है कांग्रेस पार्टी राष्ट्रवादी और प्रगतिशील नही है, केवल वाद ओर विरोध कॉंग्रेस पार्टी का डीएनए बन चुका है जो जल्द ही कांग्रेस पार्टी को डूबा देगा। सिंधिया द्वारा जावरा विधानसभा में स्व. श्री अशोक लुनिया, स्व. दिनेश चंद्र शर्मा, स्व. श्रीमती रामेश्वरी देवी के यहाँ व पिपलौदा में स्व. दिलीपसिंह (लल्लू बना) को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। सांसद सिंधिया के दौरे की सम्पूर्ण जानकारी युवा भाजपा नेता अनिल टाक एवं अंकित रावल कालूखेड़ा द्वारा दी गई।