थांदला से (विवेक व्यास,माधव एक्सप्रेस) झाबुआ 13 जुलाई, 2023। कलेक्टर सुश्री हुड्डा की अध्यक्षता में साक्षरता कार्यक्रम के सम्बन्ध में कलेक्टर कार्यालय में बैठक ली गई। बैठक में साक्षरता कार्यक्रम के प्रशिक्षण की कार्ययोजना एवं साक्षरता कार्यक्रम के क्रियान्वन में अन्य विभागो एवं अशासकीय संस्थानो से कैसे सहयोग लिया जाए के संबध में चर्चा की गई|
बैठक में निम्न कार्य योजना की गई हैं। समस्त क्षेत्रीय आनंदक एवं समस्त विभागो के कर्मचारियो तथा शिक्षकों को दायित्व सौंपे जिससे साक्षरता अभियान को सुचारू एवं आवश्यक रूप से संचालित किया जा सके। कक्षा 08वीं से 12वीं तक के समस्त शिक्षक एवं विभागीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाए, अशासकीय शाला एवं विभाग द्वारा प्रत्येक कर्मचारी को 10-10 असाक्षरों को साक्षर करने की जिम्मेदारी दी जाने| इसी के साथ ही स्वयं सेवी संस्था को दो गांव साक्षर करने हेतु जिम्मेदारी को पूर्ण करने को कहा गया। कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने बैठक में अनिवार्य रूप से साक्षरता अभियान की प्रगति रिपोर्ट कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए।
सुश्री हुड्डा ने समस्त विभाग प्रमुख, शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयो महिला बाल विकास, एन.आर.एल.एम. नेहरू युवा केन्द्र, जनअभियान परिषद, सामाजिक संस्थाओ एवं धार्मिक संस्थाओं को इस अभियान में पूणरूप से सहयोग करने हेतु कहा जिससे जिले से निरक्षरता के कलंक को मिटाया जा सके।