हरदा । आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों में मतदाता जागरूकता “स्वीप” गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। इसके तहत ईवीएम और वीवीपेट मशीन गांव-गांव में ले जाकर ग्रामीणों को मशीन संचालन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्वीप गतिविधियों के लिये ईवीएम और वीवीपेट मशीन कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के वेयरहाउस से शुक्रवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष निकाली गईं। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ऋषि गर्ग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.के. सिंह और कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्रीमती प्रियंका मेहरा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित बैठक मे कलेक्टर ऋषि गर्ग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदान केंद्रवार बूथ लेवल एजेंट नियुक्ति के संबंध में जानकारी ली।