थांदला से (विवेक व्यास,माधव एक्सप्रेस) झाबुआ 06 जुलाई, 2023। श्री हरिश गोयल पिता बाबूलाल गोयल निवासी भगतसिंह मार्ग झाबुआ द्वारा 24 जून को जनसुनवाई में ट्राईसिकल के लिए आवेदन दिया था। इन्हें 14 जनवरी 2023 को शिविर में अन्य दिव्यांगजनो के साथ एलिम्को संस्था द्वारा ट्राईसिकल प्रदान की गई थी। इनकी ट्राईसिकल खराब हो गई है। इस संबंध में कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा को सायकल सुधरवाने का निवेदन किया गया।
कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग को एलिम्को के माध्यम से सायकल सुधरवाने को कहा गया। विभाग द्वारा कुल 4 लोगो की ट्राइसाइकिल सुधरवाने की सूची बनाकर एलिम्को को पत्र भेजा है, प्रक्रिया में एलिम्को से मेकेनिक आने के बाद सुधरवा जा सकेगी
कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने दिव्यांगजनों को एलिम्को की गाइडलाइन अनुसार सायकल पर 80 किलो से ज्यादा वजन का व्यक्ति नही बैठने, ज्यादा तेज गति से वाहन नही चलाने, अधिक दूरी का सफर तय नही करने, ट्राइसिकल पर एक से अधिक व्यक्ति नही बैठाने, तेज धूप एवं बारिश से बचाव करने के निर्देश दिए। जिससे सायकल लम्बे समय तक चल सके।