थांदला से (विवेक व्यास,माधव एक्सप्रेस) थांदला विधानसभा 194 जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 से जयस सदस्य रेखा निनामा के इस्तिपे के बाद उपचुनाव में कांग्रेस की काली वसुनिया ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा की किरण देवता को 339 मतों से पराजित किया स्मरण है कि वार्ड क्रमांक 9 में कुल 20 पंचायतें आती है वहीं चुनाव में कुल पांच प्रत्याशी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे थे जिसमें काली वसुनिया कांग्रेस किरण देवदा भाजपा पारु बहादुर जयस संजय निनामा निर्दली बालू निर्दली सहित पांचो प्रत्याशी ताल ठोक रहे थे किंतु मतदाताओं ने भी मन बना लिया था कि इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी को ही जिला पंचायत में भेजा जाएगा इस चुनाव में जयस ने अपनी जमीन गवाही तो भाजपा ने सीधी थाली कांग्रेस को परोस दी अपने आंतरिक कलह के चलते एवं गूठ बाजी के कारण भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा खैर जीत हार तो सामान्य किंतु कांग्रेस की जीत के दावे तो नामांकन जमा करते ही शुरू हो गए थे एवं समय की नजाकत भी यही बताती है कि अभी अगर भाजपा में अंतर कलह एवं गुड बड़ी नहीं रुकी नहीं तो इसका खामियांजा विधानसभा में भुगतना पड़ेगा मतगणना के पश्चात कांग्रेस की जीत का नगर में भवीय विजय जुलूस निकल गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश राजा जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम जसवंत भाबर नंदलाल मेड जितेंद्र धामन अक्षय भट्ट सुधीर भाबर आनंद चौहान अखिल जैन कमलेश सोनी वीरेंद्र बारिया मसूल भूरिया रूसमाल मेड़ा सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे विजय जुलूस में क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया ने कहा कि यह तो शुरुआत है आने वाले समय में प्रदेश जीतेगे कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश राका ने कहा कि अभी तो यह ट्रेलर है 2023 विधानसभा चुनाव में पूरी फिल्म बनेगी प्रदेश में 150 से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस विजय होगी कांग्रेस संगठन मंत्री जसवंत भाबर ने कहा कि जिले में कांग्रेस के बढ़ते कदम से भाजपा सहमी हुई है वर्तमान समय में प्रदेश के बासीदे भाजपा पार्टी से त्रस्त है आने वाला समय कांग्रेस पार्टी के लिए स्वर्णिम समय के साथ कुशल नेतृत्व कमलनाथ जी के हाथों में होगा अंत में कांग्रेस प्रत्याशी जीत के जुनून में संक्षिप्त बात कर समस्त मतदाताओं का आभार व्यक्त किया एवं विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी आपकी है सभी एक साथ मिलकर जिले को विकास के दुवार्तक तक ले जाएंगे साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता ने जीत के बाद खवासा में ढोल के साथ में रैली निकाली गई l
