शाजापुर – जिले में 01 जुलाई को कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के लिए 43 साईट्स पर 10 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल ने बताया कि 01 जुलाई को टीकाकरण के लिए शाजापुर ब्लाक में उत्कृष्ट विद्यालय, नगरपालिका मांगलिक भवन, माध्यमिक विद्यालय वजीरपुरा तथा प्राथमिक विद्यालय तेलीवाड़ा, शाजापुर मोबाईल टीम, जिला न्यायालय शाजापुर, पंचायत भवन मक्सी, मिडिल स्कूल बेरछा, ग्राम पंचायत भवन सेमली, उपस्वास्थ्य केन्द्र अभयपुर, ग्राम पंचायत पाडली, स्वास्थ्य केन्द्र सुंदरसी तथा प्राथमिक विद्यालय झोंकर कुल 13 साईट्स पर 3150 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। इसी तरह जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया क्षेत्र में ग्राम पंचायत भवन बुडलाय, खोरियाएमा, बरनावद, पोलायखुर्द, एनआरसी भवन मो. बड़ोदिया, कन्या हायरसेकेंडरी स्कूल गुलाना, प्राथमिक विद्यालय मोहना, सलसलाई तथा पंचायत भवन दुपाड़ा कुल 11 साईट्स पर 2000 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। कालापीपल क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेरछादातार, कनाड़िया, जोगखेड़ी, ग्राम पंचायत रोसीं भूरियाखजुरिया, उत्कृष्ट विद्यालय कालापीपल, प्राथमिक विद्यालय खोकराकलां एवं प्राथमिक विद्यालय अरन्याकलां इस प्रकार कुल 07 साईट्स पर 1600 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। शुजालपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन बटवाड़ी, पैवची, किशोनी, मितेरा, मोहम्मदपुर पवाड़िया, मेहरखेड़ी, उत्कृष्ट विद्यालय शुजालपुर मंडी, उत्कृष्ट विद्यालय शुजालपुर सिटी, शुजालपुर मोबाईल टीम, पटलावदा ग्राम पंचायत भवन, माध्यमिक विद्यालय अकोदिया तथा पोलायकलां इस प्रकार कुल 12 साईट्स पर 3250 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।