थाना रिगनोद के काकरवा गांव में बंद बोरे में मिली लाश का हुआ खुलासा,वही एक आरोपी फरार
निप्र, जावरा जिले के रिगनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत काकरवा गांव में किसान रामगोपाल सुतार द्वारा सूचना दी गई कि मेरे खेत के कुँए में एक बोर में बंद लाश तैर रही जिसका एक पैर टाट के बोरे से बाहर दिखाई दे रहा है,जिसकी सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जांच के लिए पहुचे व ग्रामीणों की मदद से बोरे को कुँए से बाहर निकाला घटना पर मौजूद एफ.एस. एल अधिकारी श्री अतल मित्तल की उपस्थिति में बोरा खुलवाया गया ,घटना स्थल पर लाश की बारीकी से जांच की गई लाश पानी मे अधिक समय से रहने कारण गल गई थी , लाश के दाहिने हाथ मे रामलाल गदा हुआ था वही दाहिने पैर पर पुराने ऑपरेशन के निशान दिखाई दे रहे थे जिसे देख कर अज्ञात लाश की छानबीन के लिए मंदसौर, रतलाम, उज्जैन,इंदौर, धार थाने में गुमशुदा इंसान की जानकारी सीसीटीवी साफ्टवेयर के माध्यम से बुलवाई गई एवं फुटेज ग्रामीणों द्वारा दिखवाए गए, जिसमें मृतक की पहचान काकरवा गांव के रामलाल पिता नागूलाल रायकवार के रूप में हुई, उक्त मृतक के अपराधियों को पकड़ने के लिए घटना के सम्बद्ध में कोई सुराग न मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सुनील पाटीदार के नेतृत्व में SDOP श्री रविन्द्र बिलवान के निर्देशन में रिगनोद थाना प्रभारी श्रीमती दर्शना मुजाल्दे द्वारा अपराधियों की पतारसी के लिए टीम गठित कर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 की घोषणा की गई, उक्त घटना के अनुसार मुख्य अपराधी की पतारसी पर मृतक की पत्नी द्वारा हत्या को अंजाम देने की बात सामने आई मृतक की पत्नी रेखाबाई 5 साल से तीन बच्चों के साथ भावगढ़ में रह रही थी,जो करीब एक माह पर अपने मायके रामलाल के घर रहने आई थी,घटना के दिन मृतक के परिवार में मोसर का कार्यक्रम था उसी दिन म्रतक का रिश्तेदार के घर समरथ निवासी कुछड़ोद भी आया हुआ था,मृतक के रिश्तेदार समरथ व गांव के शंकरलाल मालवीय के साथ मृतक की पत्नी रेखाबाई के अवैध संबंध थे ,गांव का सत्तू उर्फ सत्यनारायण निवासी काकरवा मृतक को पूर्व में दिए तीस हजार मांगता था , मृतक द्वारा रुपये न देने पर सभी ने मृतक की पत्नी के कहने पर योजनाबद्ध तरीके से मृतक रामलाल को शंकरलाल के कुँए पर शराब पीने के बहाने बुलाया जहाँ सभी ने रामलाल का गला दबाकर हत्या को अंजाम दिया,वही सत्तु की गाड़ी की डिक्की में रखे टाट के कट्टे में रामलाल के शव को पत्थरों के साथ भरकर बोरे का मुँह रस्सी से बांधकर घटनास्थल से नजदीक रामगोपाल सुतार के कुँए में डाल दिया गया,जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ,उक्त पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधियों में शंकरलाल पिता नानू लाल उम्र 40 वर्ष जाती बलाई निवासी काकरवा थाना रिगनोद व समरथ पिता सुखलाल जाती चमार उम्र 35 निवासी कुछड़ोद थाना अफजलपुर जिला मंदसौर,व रेखाबाई पति रामलाल रायकवार निवासी काकरवा थाना रिगनोद व फरार आरोपी सत्तु उर्फ सत्यनारायण पिता कारूलाल मालवीय जाती बलाई निवासी काकरवा थाना रिगनोद पाए गए।अपराधियों को पकड़ने में रिगनोद थाना प्रभारी व जिला पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।