रशिया, इंडोनेशिया और अमेरिका से बाबा महाकाल के दर्शन करने आया साधु संतों का दल
ujjain/22 से 26 जून तक मां कामाख्या के दरबार में होने वाले अंबुबाची मेले में शामिल होने के पहले विदेशी साधु संतों का एक दल बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आया। यहां उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन अभिषेक करने के बाद सिद्धिविनायक गणेश मंदिर पर रक्षा सूत्र बंधवाया और इस पूरी यात्रा के दौरान परम आनंद प्राप्त होने की बात कही।
बाबा महाकाल के दर्शन करने आए साधु संतों के दल के रोहित बाला और महंत राहुल गिरि ने बताया कि हम सौभाग्यशाली हैं, जिन्हें बाबा महाकाल के दर्शन प्राप्त हुए। काफी समय से बाबा महाकाल के दर्शन करने की इच्छा मन में थी जो कि अब पूरी हो गई। बाबा महाकाल के दर्शन कर अब हमें परम आनंद की प्राप्ति हुई है।
इस दल में रशिया, इंडोनेशिया, अमेरिका के साथ ही अनेक देशों से साधु संत शामिल हुए हैं जो कि महाकाल नगरी घूमने के बाद असम में मां कामाख्या के धाम पहुंचेंगे। बता दें कि कामाख्या माता के मंदिर में 22 जून से 26 जून तक चार दिवसीय कुंभ मेले का आयोजन होने वाला है जिसमें महामाई के दरबार में पेशवाई भी निकलेगी। इस मेले में देश-विदेश के साधु संतों के साथी बड़ी संख्या में तांत्रिक भी शामिल होंगे।