थांदला से ( विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस ) आज दिनांक 31 मई 2023 को प्राथमिक विद्यालय खोखर खादन संकुल केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला के सहायक शिक्षक श्री अनिल बारिया को सेवानिवृत्त होने पर शाला प्रांगण प्राथमिक विद्यालय खोखर खादन में एक गरिमामय समारोह आयोजित कर विदाई दी गई समारोह की शुरुआत में मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण के पश्चात ग्राम पटेल एवं सरपंच सहित समस्त ग्राम वासियों एवं शालेय स्टाफ द्वारा बारी बारी से सामूहिक रूप से बारिया दंपति को आदिवासी परंपरा अनुसार मामेरा ओड़ाया गया तत्पश्चात उपस्थित संगठनों के पदाधिकारियों गणमान्य नागरिकों स्थानीय जनप्रतिनिधियों महिलाओ था बच्चों द्वारा पुष्पहार से स्वागत करते हुए उपहार भेंट किए गए कार्यक्रम को शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री संजय धानक राज्य अध्यापक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष एवं जन शिक्षक श्री राजमल राठौड़ श्री गेंदालाल कुलंबी सेवानिवृत्त शिक्षक ग्राम तड़वी श्री सोहन खोखर सरपंच श्री चतुरू खोखर सुनील खोखर आनंद अमलियार श्री श्याम सिंह मेड़ा पटवारी श्री कांतू रावत शिक्षक श्री मोहन खोखर आदि ने श्री बारिया के शासकीय सेवा में रहते हुए सफल 38 वर्षों के शासकीय सेवाकाल की प्रशंसा करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गई तत्पश्चात श्री बारिया को ढोल मांदल एवं शहनाई वाद्य यंत्रों पर नचाते हुए गांव की सीमा तक सभी ग्रामीणों द्वारा विदाई दी गई कार्यक्रम का संचालन श्री बाबूसिंह डामोर प्रांतीय उपाध्यक्ष ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री कांतिलाल खोखर प्राथमिक शिक्षक माध्यमिक विद्यालय टिमरूपाडा द्वारा किया गया