थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थांदला नगर में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा आज नगर के वार्ड क्रमांक 09 में पुराना पेट्रोल पंप के सामने पेट पूजा के समीप निवासरत परिवार वासियो द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा पूर्व परिषद में भी नवीन रोड की मांग की गई थी किन्तु आश्वासन मिला था किंतु विवादों के चलते निर्माण नही हो पाया था इस बार पुनः नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर से इस संबंध में वार्ड परिवार वासियों द्वारा मांग की गई थी वहां के रहवासियों से अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा वादा किया गया उस वादे को भी पूरा किया जब बंटी डामोर वार्ड 09 में निर्माणाधीन रोड पर पहुचे तो वहाँ के रहवासियों द्वारा खुशी जाहिर की गई और कहा कि हमारी वर्षो से मांग थी जो आज पूर्ण हुई है । इसी विषय पर जब बंटी डामोर से चर्चा की गई तो बताया गया कि नगर में मुख्य मार्ग से हटकर कुछ स्थान ऐसे है जहाँ सुविधाओ का अभाव है में इसी तरह अपने कर्मचारियों के साथ दिन प्रतिदिन भ्रमण कर ऐसे स्थानों पर विशेष ध्यान देना चाहता हु जो बहुत समय से परेशानी का सामना कर रहे है ऐसे समस्त छोटे छोटे स्थानों पर हो रही असुविधाओं व समस्या का तत्काल निराकरण किया जा सके ।
