थांदला-(विवेक व्यास,माधव एक्सप्रेस ) थांदला नगर में बाय पास की समस्या नगर के लिये श्राप बनी हुई थी शासन, प्रशासन व राजनीतिक पार्टी के एकमत से पुरानी नगर परिषद के पास से बाय पास का निर्माण किया गया जिसे काकनवानी रोड पर मिलाया गया भारी जद्दोजहद के बाद दो, दो बार भूमि पूजन राजनीतिक पार्टी द्वारा किया गया तब कही जा कर रोड पर आवागमन शुरू हुवा बाय पास रोड पर नगर के नागरिक सुबह, शाम घूमने के लिये जाते है शांत एरिया होने की वजह से प्रकाश की व्यवस्था ना होने से नगर के नागरिको ने परिषद के अध्यक्ष बंटी डामोर से आग्रह किया कि रात्रि में लाइट की व्यवस्था ना होने से परेशानी होती है
अध्यक्ष महोदय द्वारा त्वरित निर्णय ले कर वैकल्पिक रूप से परिषद के पास रखे विधुत पोल को लगा कर लाइन बिछा कर अंधेरे से मुक्त कर दिया।इस संदर्भ में जब हमने बंटी डामोर से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि नगर की जनता विशेष रूप से माता, बहिने जो कि सुबह, शाम घूमने के हिसाब से बॉय पास रोड पर जाते है तो पूरे रोड पर घना अंधेरा रहता है ओर रात्रि में जीव व जानवर निकलते रहते है तो शासन, प्रशासन के नियमों के तहत अगर कार्य करते है तो वर्षाकाल उपरांत कार्य संभव नही था इसलिये परिषद के पास पुराने विधुत पोल रखे थे उन्ही को लगा कर अभी अस्थायी रूप से व्यवस्था की है ये कार्य जनहित को दृष्टि में रख कर किया गया है परिषद के पास सामग्री थी वो जनता की सुविधा के हिसाब से कर दी गई वर्षाकाल समाप्त होने के पश्चात विधिवत कार्यवाही अनुरूप बॉय पास का सौंदर्यकरण किया जाना है तब तक के लिये ये वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी।
अध्यक्ष महोदय ने कहा कि नगर में सभी रोड बन चुके है जहाँ आवश्यकता होगी वहा भी निर्माण कार्य तेज गति से किये जावेगे।
परिषद के अध्यक्ष बंटी डामोर ने स्पष्ट कहा कि विगत दिनों नगर में आम चर्चा चल रही थी ये कार्य जनहित मे हो नगर के नगरवासियो की सेवा के लिये परिषद के अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा जनहित व नगरहित में एक अच्छी पहल कि गई है