जावरा। जिला बास्केटबाॅल संघ के अध्यक्ष डाॅ.राजेन्द्र पाण्डेय एवं सचिव विजय पामेचा ने बताया कि जावरा नगर के युवा खिलाड़ी हरेन्द्रसिंह तोमर मध्य प्रदेश् के एक मात्र खिलाड़ी है जिनका चयन अगस्त 2021 में इंडोनेशिया में आयोजित होने वाली फिबा एशिया कप पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दल के प्रषिक्षण शिविर हेतु हुआ है। जावरा नगर के खारीवाल कॉलोनी निवासी मुकेश सिंह तोमर के सुपुत्र हरेन्द्र सिंह तोमर 30 जून से बेंगलोर में आयोजित होने वाले शिविर हिस्सा लेंगे। शिविर में सर्बिया के कोच वैसलीन मैटिक भारतीय खिलाडीयो को प्रशिक्षण देगे। पूर्व में भी हरेन्द्र सिंह तोमर सैफ गेम्स के लिए 2019 में एवं 2020 में भी सर्बिया कोच से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। हरेन्द्र सिंह 2016 से भारतीय बास्केटबाल पुरुष दल के शिविर में हिस्सा लेते हुए प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते रहे है। हरेन्द्र सिंह ने बी ई(मेकेनिकल) इंदौर से,एम् बी ए उन्होंने आई एम् एस इंदौर से, स्पोर्ट कोचिंग पी.जी.डी.सी ग्वालियर के एल.एन.आई.पी से एवं वर्तमान में भोपाल से बीपीएड कर रहे है।हरेन्द्र सिंह अपनी उपलब्धि का श्रेय खेल गुरु वी.पी रिछारिया सर, मध्यप्रदेश बास्केटबॉल फेडरेशन के चैयरमेन कुलविंदर सिंह गील, कोच एवं परिवार के सदस्यों को देते है। हरेन्द्र सिंह तोमर लोकडाउन में हरेन्द्र सिंह सुबह शाम मिलकर 6 घंटे जिम में एवं मैदान में अपने साथी अभिशेक पामेचा, युवराज सिंह चंद्रावत, राजदेव सिंह चंद्रावत एवं अन्य खिलाडीयो के साथ मेहनत करते है। इस उपलब्धि पर जिला बाॅस्केटबाॅल संघ अध्यक्ष डाॅ. राजेन्द्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष डाॅ. सुरेष मेहता, सुषील कोचट्टा, महेन्द्र गंगवाल, संयोजक अषोक सेठिया, सचिव विजय पामेचा, कोशाध्यक्ष अरूण संघवी, विनोद चैरसिया, अपारसिंह गंभीर, मनुदेवसिंह चन्द्रावत सहित समस्त सदस्यों एवं खिलाड़ियों ने हरेन्द्रसिंह तोमर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।